डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम (महात्मा गांधी मेमोरियल) मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्त्री रोग (गायनी) विभाग का ऑपरेशन थिएटर जल्द ही चालू होने वाला है।
विभाग को बेहतर सुविधाएं और अधिक जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है। ऑपरेशन थिएटर में रोशनी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है, जिससे ऑपरेशन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाया जा सके।
इसके साथ ही 3 नए लेबर डिलीवरी टेबल भी अस्पताल पहुंच गए हैं, जो प्रसव संबंधी सुविधाओं को बेहतर बनाएंगे। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि 3 और लेबर डिलीवरी टेबल भी जल्द ही अस्पताल में उपलब्ध होंगे।
यह पूरी कवायद गायनी विभाग के वार्ड को साकची स्थित वर्तमान परिसर से डिमना स्थित नए और अधिक सुसज्जित परिसर में स्थानांतरित करने के लिए की जा रही है। इस स्थानांतरण से मरीजों को बेहतर देखभाल और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।