पाकुड़ में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, नारायणखोर जा रहे थे हबीबुर रहमान

KK Sagar
2 Min Read


जिले में सोमवार को तेज गर्जन के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने एक युवक की जान ले ली। हादसा पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर मोहल्ले के पास हुआ। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमरपुर गांव निवासी हबीबुर रहमान (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, हबीबुर रहमान किसी जरूरी काम से नारायणखोर गांव जा रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश के बीच जब वे सिद्धार्थनगर मोहल्ले के पास पहुंचे, तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी।
हबीबुर रहमान इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की खबर मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया।

इलाके में पसरा मातम

इस दर्दनाक हादसे के बाद कुमरपुर गांव और आसपास के इलाकों में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रशासन की अपील: खराब मौसम में न निकलें बाहर

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और वज्रपात के दौरान सतर्क रहें।
खुले में खेत, मैदान या ऊंची जगहों पर न जाएं। जरूरी न हो तो बारिश में सफर से बचें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक वज्रपात की संभावना जताई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....