HomeUncategorizedहरभजन सिंह ने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने का किया ऐलान...

हरभजन सिंह ने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने का किया ऐलान : आजमा सकते हैं राजनीति में किस्मत

मिरर मीडिया : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर 41 वर्षीय हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 711 विकेट झटके हैं। सूत्रों कि माने तो सन्यास लेने के बाद हरभजन राजनीति में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। हाल में ही उनकी तस्वीर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धूके साथ देखी गई। ऐसी खबरें हैं कि हरभजन पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसका दामन थाम सकते हैं।

हरभजन सिंह  ट्विटर पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, “सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया, आपका तहे दिल से शुक्रिया।

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए। भज्जी ने दो शतकों के साथ 2235 रन भी बनाए। 236 वनडे मैचों में उनके नाम 269 विकेट दर्ज है। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 28 मैचों में 25 विकेट चटकाया है। अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और रविचंद्रन अश्विन (427) के बाद हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं।आईपीएल के इस गेंदबाज के नाम 150 विकेट दर्ज है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular