डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: हरियाणा चुनाव के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलते हुए दिख रहा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस केवल 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
हरियाणा में हारता देख कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही हरियाणा में भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जानबूझकर धीमी गति से चुनावी रुझान साझा किए जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया।
पवन खेड़ा का आरोप: डेटा में अंतर
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी रुझानों की तुलना करते हुए कहा कि “वास्तविक गिने गए राउंड और टीवी पर दिखाए जा रहे डेटा में अंतर है। चुनाव आयोग का डेटा पीछे चल रहा है और अभी भी 4 या 5वें राउंड का डेटा दिखा रहे हैं, जबकि 11 राउंड की गिनती हो चुकी है। हमारे महासचिव ने ट्वीट कर आयोग से सवाल किया है कि डेटा में देरी करके क्या वे स्थानीय प्रशासन पर दबाव डालने का प्रयास कर रहे हैं?”
खेड़ा ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर राउंड की गिनती के साथ लाइव डेटा दिया जा रहा है, जबकि हरियाणा में ऐसा नहीं हो रहा। कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।