डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया : Hatras Satsang Baghdad राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर यूनियन की वर्किंग प्रेसिडेंट एवं लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे को पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि लोगों ने असामयिक समय में अपने परिवार को खोया है।
अनुपमा सिंह ने कहा, भगवान उन सभी को सहन शक्ति प्रदान करें और जो घायल हैं, उनका बेहतर इलाज हो और वे जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी कामना है। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार व्यवस्था के हर मामले में फेल रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किए गए थे, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ।
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, जब सरकार को पता था कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, तो उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए क्या किया? इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 10 लाख रुपये एवं सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने की मांग की।
अनुपमा सिंह ने उच्च स्तरीय जांच गठित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, साधारण लोगों ने जान गंवाई है, इसलिए मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह उनकी सोच और मानसिकता हो गई है। कल हादसा हुआ, लेकिन एक बार भी प्रधानमंत्री ने अपने भाषण को रोकना उचित नहीं समझा और लगातार विपक्ष को कोसते रहे। यह अब हादसों का देश हो गया है और मोदी सरकार को कोई चिंता नहीं है।
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।