मिरर मीडिया संवाददाता, हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में पीएम-जनमन के तहत आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ:
प्रधानमंत्री ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया, जो 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 550 जिलों में फैले लगभग 63,000 आदिवासी गांवों को लाभान्वित करेगा। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और आजीविका के क्षेत्रों में सुधार करना है।
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन:
आदिवासी समुदायों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ने 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया और 25 नए एकलव्य विद्यालयों की आधारशिला रखी। इन विद्यालयों में आदिवासी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाएगी और इन्हें सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
पीएम-जनमन के तहत कई परियोजनाओं की शुरुआत:
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-जनमन योजना के तहत 1,360 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें सड़क, आंगनवाड़ी केंद्र, बहुउद्देश्यीय केंद्र, और स्कूलों के लिए छात्रावासों का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों के विकास को गति देना है।
महात्मा गांधी के आदिवासी कल्याण दृष्टिकोण पर जोर:
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी की आदिवासी समाज के प्रति दृष्टि का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार आदिवासी उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदायों का विकास देश की समृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
झारखंड को मिली बड़ी सौगात:
प्रधानमंत्री ने झारखंड के आदिवासी समाज को विकास की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आज की घोषणाओं को राज्य के लिए एक बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य के विकास में तेजी आएगी और आदिवासी समुदायों का सशक्तिकरण होगा।