हजारीबाग से “सांसद तीर्थ दर्शन” योजना का आगाज़ – वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा मुफ्त तीर्थ यात्रा का सौगात

KK Sagar
2 Min Read

:
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सौगात की शुरुआत होने जा रही है। क्षेत्रीय सांसद मनीष जायसवाल ने घोषणा की है कि 29 जून 2025 से “सांसद तीर्थ दर्शन” योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के तहत 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को बिल्कुल नि:शुल्क धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।

🔶 इन तीर्थ स्थलों की होगी यात्रा

योजना के अंतर्गत चयनित श्रद्धालु काशी, अयोध्या, प्रयागराज (संगम) और विंध्याचल जैसे ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। कुल यात्रा सात दिनों की होगी, जिसे छह चरणों में विशेष बसों के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा।

🗣️ सांसद मनीष जायसवाल का बयान

प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा:

“भारतीय संस्कृति में तीर्थ यात्रा का एक विशेष महत्व है। कई वरिष्ठ नागरिक संसाधनों के अभाव या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण यह अनुभव नहीं ले पाते। ‘सांसद तीर्थ दर्शन’ योजना उनके लिए एक छोटी सी सेवा है, जिससे वे अपने धार्मिक विश्वास को साकार कर सकें।”

🎉 संसद में शपथ की वर्षगांठ पर खास पहल

मनीष जायसवाल ने बताया कि 24 जून 2024 को उन्होंने पहली बार संसद में हजारीबाग का प्रतिनिधित्व करते हुए शपथ ली थी। उसी की स्मृति में यह योजना शुरू की जा रही है, ताकि क्षेत्र की जनता के प्रति अपना कृतज्ञता भाव प्रकट किया जा सके।

🌟 सामाजिक समरसता को बढ़ावा

यह पहल केवल तीर्थ यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सेवा, सम्मान और आस्था के संरक्षण की दिशा में भी एक प्रभावी कदम है। योजना से न सिर्फ बुजुर्गों को सहारा मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी में भी सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रेरणा मिलेगी।

📌 योजना का शुभारंभ: 29 जून 2025
📌 लाभार्थी: 50 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक
📌 यात्रा स्थल: काशी, अयोध्या, प्रयागराज, विंध्याचल
📌 माध्यम: विशेष बस सेवा, छह चरणों में
📌 समयावधि: लगभग 7 दिन
📌 शुल्क: पूर्णतः नि:शुल्क

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....