HomeहजारीबागHazaribagHazaribagh News: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बरकट्ठा, SP अरविंद सिंह ने...

Hazaribagh News: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बरकट्ठा, SP अरविंद सिंह ने संभाली कमान, स्थिति नियंत्रण में

Hazaribagh News: हजारीबाग के बरकट्ठा में रविवार को दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। रात भर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर कैंप किए रहे. वहीं सुबह जनजीवन सामान्य होता दिखा। दरअसल रविवार को शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें कुछ लोगों घायल भी हो गए थे। बरकट्ठा के झुरझूरी में 9 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया था। रविवार को 7वें दिन तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का आयोजन था। नगर भ्रमण करने के दौरान ही दूसरे समुदाय के लोगो ने पथर बाजी कि थी, इस पत्थरबाजी में पुरुष समेत कई महिलाओं को भी चोट लगी थी घटना के बाद लोगो ने जीटी रोड को जाम कर दिया, उपद्रवियों ने घर पर रखे पुआल, मोटरसाइकिल सहित घर में आग लगा दिया था।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो वाहनों में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मी ने बताया था कि आग काफी भयावह था. एक घंटे से अधिक का समय आग पर काबू पाने में लगा। वहीं अभी स्थिती नियंत्रण में है। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ पर घर के सामान जरूर जल गए हैं।

फिलहाल घटना के बाद लोगो मे काफ़ी आक्रोश है। स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था । बरही, गोरहर और बरकट्ठा के अलावा कई थानों की पुलिस को मौके पर लगातार मौजूद रही। बता दें घटना के बाद यज्ञ कार्यक्रम में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है .रात भर पंडाल में लोगों का आने जाने का सिलसिला जारी रहा। सुबह भी तय कार्यक्रम के अनुसार पुजा शुरू किया गया.

वहीं पूरे घटना पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बल क्षेत्र में तैनात किया गया है स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखा जा रहा है लोग किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें।

Hazaribagh News

Most Popular