
हजारीबाग: हजारीबाग जिले में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज 24 घंटे के भीतर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में एक और गोलीबारी की वारदात ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ताज़ा मामला गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंघा गांव से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम बंडासिंघा स्थित शिव मंदिर के पास एक गुमटी में बैठे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय अनुप यादव, पिता बैजनाथ यादव, निवासी बंडासिंघा गांव के रूप में की गई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और हमलावरों की तलाश जारी है।
वहीं पूरे मामले पर SDPO अजीत कुमार विमल ने कहा कि गोली चलाने में तीन युवको के शामिल होने की बातें सामने आ रही है घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बातें भी सामने आ रही है अस्पताल में इलाज के दौरान घायल अनुप यादव ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमलावरों में शशांक, विक्रांत, उमरांत, हरिओम और सचिन पांडे शामिल थे। सभी हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
उल्लेखनीय है कि इससे ठीक एक दिन पहले, 15 अप्रैल को इचाक थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।
Hazaribagh News/ Crime/ News/ hazaribagh Police