HomeJharkhand NewsHazaribagh News: हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में पुलिस को नक्सल विरोधी...

Hazaribagh News: हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में मिली बड़ी सफलता, दो कुख्यात नक्सली धराए

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में दो कुख्यात नक्सली सक्रिय हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। , जिन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और नक्सली पर्चे भी बरामद किए हैं। बरामद सामान से साफ है कि दोनों किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और स्थानीय खुफिया नेटवर्क की मजबूत पकड़ का नतीजा है। उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में ऑपरेशन जारी रहेगा और नक्सलियों की कमर तोड़ने तक यह अभियान नहीं रुकेगा। फिलहाल इस पूरे ऑपरेशन को नक्सल विरोधी मोर्चे पर एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

Hazaribagh News/ jharkhand news/ dhanad/ news/ jharkhnad/Naxsli

Most Popular

error: Content is protected !!