संवाददाता मिरर मीडिया, हजारीबाग: जिले के चरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों—प्रेम गंझू उर्फ प्रेम भोक्ता उर्फ बंगाली और नूतन गंझू—को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी चरही थाना अंतर्गत कजरी गांव के निवासी हैं और इन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार, प्रेम गंझू के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कुल तीन संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि नूतन गंझू पर मारपीट, छेड़छाड़, धमकी, लूट और सीएलए एक्ट जैसी धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
छापेमारी का नेतृत्व चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने किया और ग्राम कजरी से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में आपराधिक और नक्सली गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है।