हजारीबाग पुलिस का बड़ा खुलासा — चौपारण में लूटकांड का महज़ दो घंटे में उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

KK Sagar
3 Min Read

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना का हजारीबाग पुलिस ने महज़ दो घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त गाड़ी, लूटी गई पिकअप वैन, नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर चोरी, लूट और डकैती जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

मामला 15 अक्टूबर की रात का है, जब वादी रूपेश कुमार (उम्र 22 वर्ष), पिता राम सजीवन राय, निवासी दरवा, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार) अपनी पिकअप वैन संख्या BR 01GL-8677 से पटना के ट्रांसपोर्ट नगर से मेडिकल दवाइयाँ लोड कर रांची जा रहे थे। रात करीब 1 बजे चौपारण घाटी पार करने के बाद सीएम होटल के पास काले रंग की ब्रेज़्ज़ा कार (संख्या JH02BT-7723) सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। अपराधियों ने मारपीट कर वादी की पिकअप वैन, 21,300 रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की। तकनीकी व मानवीय संसाधनों की मदद से पुलिस ने मात्र दो घंटे में सरदारपुर जीटी रोड से लूट में प्रयुक्त ब्रेज़्ज़ा गाड़ी जब्त कर ली और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर तीसरे अपराधी को भी पकड़ा गया, जिसके पास से लूटी गई पिकअप वैन बरामद की गई।

गिरफ्तार अपराधियों में शिवम कुमार (20 वर्ष, निवासी बराई केंदुआ, चौपारण), राहुल सिंह (30 वर्ष, निवासी गणपति होटल के सामने, इटखोरी, चतरा) और अरविंद चौरसिया (33 वर्ष, निवासी इटखोरी, चतरा) शामिल हैं।

बरामदगी में ब्रेज़्ज़ा गाड़ी (JH02BT-7723), पिकअप वैन (BR 01GL-8677), ₹21,300 नकद, वादी का OPPO F25 Pro 5G मोबाइल फोन और अपराधियों के मोबाइल शामिल हैं।

छापामारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही श्री अजित कुमार विमल ने किया। दल में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, अनुसंधानकर्ता श्रवण कुमार पासवान, एएसआई रवि रंजन, एएसआई जगदीश चंद्र प्रधान, एएसआई बादल कुमार महतो सहित चौपारण थाना रिज़र्व गार्ड शामिल थे।

हजारीबाग पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम लोगों में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....