मिरर मीडिया : झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) द्वारा असर्फी अस्पताल के सहयोग से बेलगड़िया स्थित झरिया विहार कॉलोनी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ ज्योत्सना झा और डॉ स्वाति सिन्हा ने किया।

शिविर में स्त्री रोग संबंधी समस्याओं का सामना कर रही कॉलोनी की महिलाओं ने दोनों चिकित्सकों से परामर्श लिया। उन्हें सबसे आम बीमारियों को रोकने की सलाह दी गई।
डॉ ज्योत्सना ने महिलाओं को बताया कि वे मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखकर विभिन्न बीमारियों को रोक सकती हैं और सुरक्षित रह सकती है। साथ ही महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक भी किया। आयोजन के दौरान महिलाओं और किशोरियों के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।