जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के ग्राम पंचायत बोंटा, ग्राम बोंटा पहाड़िया टोला में 17 पहाड़िया व सबर परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देने से संबंधित कैम्प किया गया। कैम्प में बोड़ाम प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज, अंचल अधिकारी निवेदिता नियति, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो, ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान उपस्थित थे।

मौके पर सबर जनजाति के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा जरूरी चीजों का वितरण किया गया। इस कार्य में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट का परस्पर सहयोग प्राप्त हुआ। कैम्प में पेंशन लाभ के लिए8 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र का 1, जॉब कार्ड का 3, बैंक खाता का 5 तथा आधार कार्ड के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए। 13 लाभुकों के बीच पशुओं के दवा का वितरण किया गया। वहीं सबर लोगों के बीच मुख्य रूप से क्रीमीनाशक दवा, दस्तरोधी दवा, मल्टी विटामिन व मलहम वितरित किया गया। साथ ही बकरी पालन की अच्छी संभावना को देखते हुए इस संबंध में जागरूक किया गया।

इस गांव में कुल 44 लोग रहते हैं। छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, पेंसिल, कॉपी, स्लेट, इरेज़र आदि दिया गया। वहीं महिलाओं के बीच साड़ी और पुरुषों के बीच धोती का वितरण किया गया। गर्भवती महिलाओं व प्रत्येक परिवार को च्यवनप्राश, मल्टी विटामिन टेबलेट, ओआरएस, एंटी फंगल क्रीम, शैंपू पाउच, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, नेलकटर, कंघी, बच्चों व बड़ों को चप्पल वितरित किया गया। मौके पर पदाधिकारियों ने गांव में ही सर्पदंश से मृत एक महिला के परिजनों को 5600 रुपये जमा कर सहयोग राशि दी।


