बाढ़ प्रभावित 65 कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर, खरकई नदी के प्रकोप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संभाली कमान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : खरकई नदी के जलस्तर में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए अंत्योदय ओल्ड एज होम व अस्पताल से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किए गए 27 कुष्ठ प्रभावित मरीजों और हिन्द कुष्ठ अस्पताल, बर्मामाइंस में रह रहे 38 मरीजों सहित कुल 65 कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो की निगरानी में 35 महिला और 30 पुरुष मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं, चिकित्सीय परामर्श व व्यक्तिगत देखभाल के सुझाव भी प्रदान किए गए। शिविर में मरीजों को वर्षा ऋतु में संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों की जानकारी दी गई, जैसे – भीगने से बचाव, गर्म वस्तुओं के संपर्क से दूरी व गर्म पानी से स्नान न करना। साथ ही, सेल्फ केयर के लिए नियमित सफाई, मलहम का प्रयोग व उचित खानपान पर भी जोर दिया गया।

डॉ. राजीव महतो ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 में 1 अप्रैल 2025 से अब तक खोजे गए सभी नए कुष्ठ मरीजों को “Food Supplements for Patients” योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अंतर्गत PB (Paucibacillary) श्रेणी के मरीजों को कुल 3000 रुपए और MB (Multibacillary) श्रेणी के मरीजों को कुल 6000 रुपए की सहायता राशि प्रतिमाह 500 रुपए की दर से उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों की देखभाल, सुरक्षा और पुनर्वास के लिए संवेदनशीलता के साथ सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article