​डेंगू से जंग: सरायकेला का स्वास्थ्य विभाग ‘अलर्ट मोड’ पर

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। सरायकेला: पड़ोसी ज़िले पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के मामले मिलने के बाद सरायकेला-खरसावां ज़िले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बरसात के मौसम में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए, विभाग ने डेंगू की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है।

​सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने बताया कि डेंगू मच्छर गंदे नहीं, बल्कि साफ पानी में पनपते हैं। इसी के चलते, स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को अपने कूलर, गमले और आसपास पानी जमा न होने देने की सलाह दे रही हैं। शहरी क्षेत्रों जैसे सरायकेला, आदित्यपुर और आदित्यपुर नगर परिषद में डेंगू के अधिक मामले देखे गए हैं, इसलिए इन क्षेत्रों में फॉगिंग भी कराई जा रही है।

अस्पताल में डेंगू जांच की सुविधा उपलब्ध

​डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने यह भी बताया कि सदर अस्पताल सरायकेला में डेंगू की जांच के लिए सभी ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अगर किसी मरीज़ में डेंगू के लक्षण दिखते हैं, तो उनकी जाँच तुरंत की जाएगी। इसके अलावा, डेंगू को फैलने से रोकने के लिए आदित्यपुर नगर निगम की टीम भी गंभीर है और हर वार्ड में एंटी-लार्वा का छिड़काव कर रही है। लोगों को भी अपने घरों और आसपास की साफ़-सफाई पर ख़ास ध्यान देने को कहा जा रहा है, ताकि डेंगू को बढ़ने से रोका जा सके।

Share This Article