डुमरिया: मलेरिया जांच के लिए ओडिशा बॉर्डर तक पहुंची स्वास्थ्य टीम, 4 पॉज़िटिव

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित आमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले सुदूरवर्ती गांवों-चाम्बुचटानी, रानीझरना, और सुनूडुर टोला में मलेरिया की सघन जांच के लिए एक मेडिकल टीम पहुंची। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय धवड़िया के नेतृत्व में, चिकित्सक डॉ. सुजीत झा और एम.पी.डब्लू. की टीम ने इन दूरस्थ गांवों और टोलों का दौरा किया और ग्रामीणों की मलेरिया जांच की।

जांच और परिणाम: टीम ने दर्जन भर से अधिक संदिग्ध मलेरिया पीड़ितों के सैंपल लिए, जिनमें से 4 लोग मलेरिया संक्रमित पाए गए। शेष सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। मलेरिया संक्रमित पाए गए लोगों को तुरंत आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई। यह उल्लेखनीय है कि डुमरिया प्रखंड के ये गांव अत्यंत सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित हैं। ये गांव आमदा सीएचसी से लगभग 16 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर अवस्थित हैं और ओडिशा की सीमा से सटे हुए हैं, जिसके कारण यहां स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच एक चुनौती रही है। वहीं जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय धवड़िया ने बताया कि उनकी टीम अगले एक सप्ताह तक इस पूरे इलाके में कैंप करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य जिले से मलेरिया का पूरी तरह से उन्मूलन करना है।

Share This Article