Table of Contents
Jharkhand के चाईबासा मनरेगा घोटाला मामले में एक बड़ी खबर है। बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय में चाईबासा जिले में 28 करोड़ के मनरेगा घोटाला की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
ED को दो सप्ताह के अंदर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के कोर्ट नें दिए निर्देश
शुक्रवार को मनरेगा घोटाला मामले में हुई सुनवाई के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ने ED को दो सप्ताह के अंदर कोर्ट के समक्ष अद्यतन स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। जबकि इस मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी।
घोटाला वर्ष 2011 के पहले का
गौरतलब है कि चाईबासा मनरेगा घोटाला वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2011 के बीच का है। मतलूब इमाम नामक शख्स ने इस मामले में जनहित याचिका दाखिल की है। वहीं चाईबासा पुलिस द्वारा 14 FIR अब तक इस मामले में दर्ज की जा चुकी है। 13 मामलों में ACB चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।