HomeJharkhand News28 करोड़ के मनरेगा घोटाला मामले में jharkhand हाई कोर्ट में हुई...

28 करोड़ के मनरेगा घोटाला मामले में jharkhand हाई कोर्ट में हुई सुनवाई : ED को दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

Jharkhand के चाईबासा मनरेगा घोटाला मामले में एक बड़ी खबर है। बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय में चाईबासा जिले में 28 करोड़ के मनरेगा घोटाला की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

ED को दो सप्ताह के अंदर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के कोर्ट नें दिए निर्देश

शुक्रवार को मनरेगा घोटाला मामले में हुई सुनवाई के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ने ED को दो सप्ताह के अंदर कोर्ट के समक्ष अद्यतन स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। जबकि इस मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी।

घोटाला वर्ष 2011 के पहले का

गौरतलब है कि चाईबासा मनरेगा घोटाला वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2011 के बीच का है। मतलूब इमाम नामक शख्स ने इस मामले में जनहित याचिका दाखिल की है। वहीं चाईबासा पुलिस द्वारा 14 FIR अब तक इस मामले में  दर्ज की जा चुकी है। 13 मामलों में ACB चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular