मिरर मीडिया : ED द्वारा समन के खिलाज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर बुधवार 11 अक्टूबर को हाईकोर्ट सुनवाई करेगी। बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मामला सुनवाई के लिए सुचिबद्ध है।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन द्वारा ED के समन एवं उसके अधिकार को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका को ख़ारिज कर दिया गया और उन्हें हाई कोर्ट जाने के निर्देश दिए।
वहीं झारखंड उच्च न्यायालय में में PMLA एक्ट 2002 की धारा 50 व 63 की वैधता को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि ये सम्बंधित धाराएं संविधान द्वारा दिए ग़र मौलिक अधिकार का हनन करती है।