मिरर मीडिया : गुरुवार को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामला में आरोपी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। बता दें कि पीएमएलए की विशेष अदालत में ये सुनवाई होगी।
अवैध खनन मामले में 25 अगस्त 2022 से प्रेम प्रकाश जेल में बंद है। प्रेम प्रकाश को ईडी ने उसके घर से गिरफ्तार किया था। वहीं चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में ईडी ने प्राथमिक दर्ज करते हुए प्रेम प्रकाश को आरोपी बनाया है। फर्जी दस्तावेज तैयार करने में प्रेम प्रकाश की मुख्य भूमिका रही है। वहीं ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में प्रेम प्रकाश का नाम भी शामिल है।
गौरतलब है कि पिछले साल छापेमारी के दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो AK-47 हथियार बरामद किया था। प्रेम प्रकाश पर आरोप है कि वे राजनेताओं व अफसरों की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग कराने का काम भी कराते थे।