मिरर मीडिया : चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत याचिका में सुनवाई आज फिर टल गई। दरअसल जज के नहीं बैठने के कारण पहले से तय की गई 1 अप्रैल की तारीख में सुनवाई नहीं हो सकी। बता दें कि लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में होनी थी।
गौरतलब है कि लालू यादव की जमानत याचिका पर पिछली सुनवाई 11 मार्च को हुई थी। तब अगली सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तिथि तय करते हुए अदालत सीबीआई से मामले में रिपोर्ट देने कहा था।
ज्ञात रहें कि 21 फरवरी को लालू यादव को सीबीआइ की विशेष अदालत ने पांच साल की सजा सुनायी थी। वहीं 60 लाख रूपये जुर्माना भी लगाया था। जिसके खिलाफ लालू यादव ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की। लालू यादव पर डोरंडा कोषागार मामले में 135 करोड़ रूपये अवैध निकासी मामले में सजा दी गयी है। इसके पहले लालू को चारा घोटाले के अन्य मामलों में सजा मिल चुकी है।