कुएं से मिला महिला का शव, इलाके में सनसनी
धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित जियलगड़ा पंचायत के कलाडीह बस्ती में सोमवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से बरामद किया गया। मृतका की पहचान जियलगड़ा निवासी शिखू देवी (पति सोनू गोप) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी, चल रहा था दांपत्य विवाद
परिजनों के अनुसार, शिखू देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व सोनू गोप से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद और तनाव बना हुआ था। इसको लेकर कई बार पंचायत और मुकदमेबाजी भी हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच सोमवार को शिखू देवी का शव कुएं में मिलना सुनियोजित हत्या की ओर इशारा करता है।
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार विवाद और प्रताड़ना के बाद यह घटना हत्या का रूप ले चुकी है। परिवार के लोग इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बता रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) भेज दिया। मामले की जांच एएसआई गिरधारी कुमार साहू के नेतृत्व में की जा रही है।
एएसआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है, जिसमें महिला ने फांसी लगाई होगी। कुएं में आधी रस्सी लटकी मिली है, जबकि आधी रस्सी मृतका के गले में बंधी थी। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
हर पहलू से हो रही जांच
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आई है, लेकिन हत्या या आत्महत्या, दोनों ही संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

