डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र में स्थित आस्था ट्विन सिटी अपार्टमेंट के आल्मंड ब्लॉक में गुरुवार को एक दुःखद घटना सामने आई है। यहां 38 वर्षीय बरखा अग्रवाल नामक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मामले के प्रमुख बिंदु
मृतका और वैवाहिक स्थिति: बरखा अग्रवाल की शादी वर्ष 2010 में मुकेश अग्रवाल से हुई थी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि: वह अपने दो बच्चों के साथ जमशेदपुर में रहती थी। उनके पति, जो पिछले दो वर्षों से सिंगापुर में कार्यरत हैं, घटना के समय छुट्टी पर घर आए हुए थे।
घटना का विवरण: बताया जा रहा है कि महिला ने बुधवार देर रात एक साड़ी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।
सूचना का स्रोत: मायके पक्ष को ससुराल पक्ष से सूचना मिली, जिसके बाद मृतका के भाई वरुण अग्रवाल घाटशिला से तुरंत मर्सी अस्पताल पहुँचे।
मायके पक्ष के गंभीर आरोप
प्रताड़ना का दावा: मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बरखा ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
संदिग्ध परिस्थितियां: मायके पक्ष को संदेह है कि मृतका के साथ कोई ‘अनहोनी’ हुई है, जिसे ससुराल वाले छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
लापरवाही का आरोप: मायके वालों ने यह भी बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था और मृतका के बेटे ने ही परिजनों को जानकारी दी। पड़ोसियों और जेठानी की मदद से शव को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया।
ससुराल पक्ष की चुप्पी: यह भी गौर करने लायक है कि मृतका के ससुराल वाले अपार्टमेंट में ही दो बिल्डिंग छोड़कर रहते हैं। जब बरखा के पति से आत्महत्या का कारण पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
पुलिस फिलहाल मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।


 
			 
			 
                                 
                             