स्कूल में मारपीट के बाद छात्र की मौत से मचा हड़कंप
धनबाद जिले के निरसा प्रखंड के बरवा पूर्व गांव में बुधवार को एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। महेंद्र मध्य विद्यालय, बरवा के चौथी कक्षा के छात्र मंजूर राय (उम्र 11 वर्ष) की तीन सहपाठियों द्वारा की गई पिटाई के बाद मौत हो गई।
स्कूल परिसर में हुई थी घटना
यह घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, मंजूर को स्कूल परिसर में ही तीन सहपाठियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
एनएमसीएच में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
गंभीर स्थिति में मंजूर को एनएमसीएच, धनबाद रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगने लगा।
पहले भी हो चुकी थी मारपीट, नहीं हुई थी कार्रवाई
मृतक के मामा ने बताया कि इससे पहले भी मंजूर के साथ स्कूल में मारपीट की घटना हो चुकी थी। इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन और स्थानीय मुखिया से की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि उस समय कदम उठाए जाते तो यह दर्दनाक घटना नहीं होती।
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
घटना के बाद परिजनों ने गोविंदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने दोषी छात्रों और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

