मिरर मीडिया : आफत की बारिश ने देश के कई हिस्सों में कहर बरपाया है। जिसमें सबसे ज्यादा ज्यादा उत्तराखंड और केरल की स्थिति खराब है। आपको बता दें कि विगत तीन दिनों से जारी भारी बारिश के कारण लगभग उत्तराखंड जलमन्न हो गई है।
आलम ये है कि कई इलाकों में भारी बारिश से लैंड स्लाइड की घटना के साथ अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा 25 मौतें नौनीताल में हुई हैं।
भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। कई इलाकों में नदी के बहाव के कारण पुल टूट गए हैं। इस वजह से स्थानीय लोग और पर्यटक फंसे हुए हैं। लोगों को निकालने के लिए एयरफोर्स को लगाया गया है। इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और स्थिति का जायजा लिया।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। सीएम ने उधमसिंह नगर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा, ‘राज्य में आई आपदा में 40 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और जिनके घर टूटे हैं उन्हें 1 लाख 9 हजार रुपये दिए जाएंगे। जिन्हें पशु हानि हुई है उनकी भी सहायता की जाएगी।