मिरर मीडिया : भारतीय मौसम विभाग ने देश के उत्तरी राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में भी आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान लगाया है, इसके अलावा आगामी 11 से 13 अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के उत्तरी इलाके के साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल की कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 से 13 अगस्त के बीच पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय में भारी बारिश देखी जा सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, औडिशा और गुजरात के कई इलाकों में बारिश होने की संभाना है।