HomeUncategorizedदिल्ली में भारी बारिश, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में भी भरा पानी

दिल्ली में भारी बारिश, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में भी भरा पानी

मिरर मीडिया : राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों में पानी भर गया हैl भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को ही दिल्ली में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई थीl मौसम विभाग ने दिल्ली में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया हैl

2010 के बाद पहली बार है, जब दिल्ली में बारिश का आंकड़ा 1000 मिलीमीटर को पार कर गया हैl आलम यह है कि, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के साथ फरीदाबाद में भी जगह-जगह हुए जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम है। सड़क पर वाहनों की गति धीमी हो गई है। वहीं, दिल्ली में पालम स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के परिसर में भी पानी भर गया है। रने-वे पर भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं।

Indira Gandhi International Airport में भरा पानी, NCR में बारिश ने तोड़ा 18  साल का रिकॉर्ड

बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जो दिल्ली NCR के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, चरखी दादरी, मट्‌टनहेल, झझ्र, सोनीपत, रोहतक, मोदिनगर, हापुर, बागपत इलाकों के लिए है। दिल्ली में जुलाई और सितंबर में भारी बारिश हुई और कई बार तो कुछ घंटों में 100 मिमी वर्षा दर्ज की गई जिससे सड़कें, आवासीय क्षेत्र, स्कूल, अस्पताल और बाजारों में घुटनों तक पानी भर गया तथा यातायात प्रभावित हुआ।

Most Popular