HomeAccidentपुणे में हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही क्रैश :  दो पायलट सहित तीन...

पुणे में हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही क्रैश :  दो पायलट सहित तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश होने का मामला सामने आया है जहाँ दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें की एक निजी हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल हैं।

हेलिकॉप्टर निजली कंपनी का

यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे पिंपरी चिंचवड के बावधन क्षेत्र में हुआ। हेलिकॉप्टर निजली कंपनी का था और उसने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद यह हादसे का शिकार हो गया और इसमें आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।

पुलिस अधीक्षक, ने बताया, हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे, जिनमें से तीनों की मौत हो गई है। हम हादसे की जांच कर रहे हैं।

हादसे के कारणों की जांच के लिए समिति गठित

हादसे के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पुणे में हेलिकॉप्टर हादसे की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 24 अगस्त को भी एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। वह हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रहा था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular