मिरर मीडिया : लगातार हेमंत सरकार पर हमलावार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सूबे की सत्ताधारी हेमंत सोरेन की सरकार को घेरा है। उन्होंने महिनों पहले राज्य के हाई स्कूलों में शिक्षकों को नियुक्ति के बाद पेमेंट नहीं दिए जाने का मामला उठाया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि
जब शिक्षकों को ही न्याय नहीं मिल पा रहा है, तो वो बच्चों को कौन सा न्याय पढ़ायेंगे? झारखंड के लोगों को मूर्ख बनाने में हेमंत सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
6 महीने पहले राज्य सरकार ने हाई स्कूलों के 3469 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा था, जिनका वेतन अभी तक नहीं दिया गया है।
वहीं राजभवन के पास टेट सफल सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 55 दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं, पर हेमंत सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है, वो मस्त अपने महल में बैठकर सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ाने और पैसे बनाने में लगे हैं।