डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखडं हाईकोर्ट से बुधवार को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।
दअरसल, इससे पहले हेमंत सोरेन की ओर से बजट सत्र में शामिल होने को लेकर ईडी कोर्ट से अनुमति की मांग की थी। ईडी कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
वहीं , ईडी कोर्ट के आदेश को हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। हालांकि, उन्हें हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई।