डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया। धनबाद: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को सिंदरी में उर्वरक कारखाने का उद्घाटन करने बाद बरवाअड्डा के जनसभा स्थल पहुंचे। यहां पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं और लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करते जय श्रीराम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे से पुरा कोयलांचल गूंज उठा।
हेलीकॉप्टर से उतरकर खुले वाहन से प्रधानमंत्री ने पूरे सभास्थल का भ्रमण किया वाहन पर उनके साथ बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहीं।
सिंदरी का सपना हुआ साकार: अमर बाउरी
झारखंड विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सभी देशवासी संकल्पित हो कि 2040 तक देश विकसित भारत होगा। आज सिंदरी का सपना साकार हुआ है।
झारखंड सरकार ने केवल लूटने का किया काम:बाबूलाल मरांडी
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंंड को बहुत सौगात दी है। यह विश्वास दिलाता हूं कि इन बार झारखंड की सभी 14 सीटें देने का काम करूंगा। इतना ही निवेदन है कि जो पीएम की गारंटी है सबका साथ सबका विश्वास के कारण ही देश की जनता ने उनके प्रति उन्होंने समर्पण दिखाया है। एनडीए गठबंधन के पीएम की यह गारंटी है कि इस देश को गरीबी से निकलकर विकास करना है, लेकिन झारखंड सरकार ने जमीन, बालू, कोयला को लूटने का काम किया है। जितनी जमीन हेमंत सोरेन और उनके परिवार के पास है उतनी जमीन यहां के राजाओं के पास नही है।
4 वर्षों में काम के नाम पर बस हुई गड़बड़ियां
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत ने आदिवासियों की जमीन ही नही लूटा है। हेमंत के कार्यकाल में सबसे अधिक आदिवासी और आदिम महिलाएं हैं। हेमंत के विधान सभा मे ही दर्ज़नो लोग मर गए, लेकिन किसी को देखने गए। जबकि वो अपने आप को आदिवासियों का मसीह कहते हैं। आज जेल में हैं।
उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में जब ईडी ने छापा मारा तो 36 लाख रुपये नगद मिला। इस राज्य के अंदर 4 वर्षों के नाम पर गड़बड़ियां हुई। उनके मित्र के घरों से ईडी ने छापा मारा तो वहां से एडमिट कार्ड बरामद हुआ। वर्तमान मुख्यमंत्री अबुआ आवास की बात करते हैं लेकिन आवास के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये लिया जा रहा है। चंपई सोरेन भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।