डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है। इसी के साथ एक बार फिर झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की वापसी हो गई है
पक्ष में पड़े 45 वोट
हेमंत सोरेन के पक्ष में 45 वोट मिले जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।
हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला
सोरेन ने विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के पास कोई सोच या एजेंडा नहीं है। उनके पास सिर्फ केंद्रीय एजेंसियां हैं। सोरेन ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव हार के बाद अब राज्यों के चुनाव में भी हार का सामना करेगी। सोरेन के भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी ने सोरेन के आरोपों को निराधार बताया है।
चंपाई सोरेन का किया धन्यवाद
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि न इनके पास सोच है और न ही एजेंडा है। इनके पास पर केंद्रीय एजेंसियां हैं। जितने विधायक हैं, उसके आधे भी आ जाएं आपस तो बड़ी बात होगी। लोकसभा चुनाव में चेहरा दिखा दिया है, अब बचा है राज्यों का चुनाव। इनका षड्यंत्र नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं चंपाई सोरेन का धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने निर्भीक होकर सरकार चलाया, सरकार को बचाया। ये लोग (बीजेपी) खरीद-फरोख्त कर रहे थे।
आज ही हो सकता है कैबिनेट विस्तार
बता दें कि आज मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है। सत्र के बाद सभी मंत्री शपथ ले सकते हैं। बतौर मंत्री कौन-कौन शपथ लेंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तीन बजे के बाद राजभवन में सभी मंत्री शपथ लेंगे। इस बार 12वें मंत्री का भी पद भरा जाएगा।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।