HomeJharkhand Newsहेमंत सोरेन ने युवाओं के सपनों को किया चकनाचूर : बाबूलाल मरांडी...

हेमंत सोरेन ने युवाओं के सपनों को किया चकनाचूर : बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ा प्रहार करते हुए उनके नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मरांडी ने सोरेन सरकार को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दोषी ठहराया है।

मरांडी ने लिखा, हेमंत सोरेन जी, आपने छात्रों और युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है, जबकि खुद महलों में उजाला कर रहे हैं। आपके अन्याय, अत्याचार और झूठ की वजह से अब पाप का घड़ा भर चुका है। पिछले 5 सालों में झूठ बोलकर और युवाओं को ठगकर प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आपको जवाब देना होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सोरेन सरकार द्वारा किए गए कई वादों का हवाला दिया, जिनमें नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे आश्वासन शामिल थे। मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सत्ता पाने के लिए झूठे वादे किए थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। उन्होंने याद दिलाया👉🏻

5 लाख नौकरियों का वादा किया था, जो अब तक अधूरा है।

बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा, जो अब तक पूरा नहीं हुआ।

हर साल जेपीएससी और जेपीएससी की परीक्षाओं को आयोजित करने और उसी साल परिणाम घोषित करने का आश्वासन भी हवा में उड़ गया।

मरांडी ने अपने पोस्ट में कहा कि हेमंत सोरेन सिर्फ वादे करते रहे, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जनता और युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा, हेमंत सोरेन जी आपने छात्रों और बेरोजगारों को धोखा दिया है। अब वक्त आ गया है कि आपको उनके सवालों का सामना करना पड़ेगा और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का हिसाब देना होगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular