
झारखण्ड: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को एक और बड़ा झटका लगा है। हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में चलने वाले बजट सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे।
पीएमएलए की विशेष अदालत ने बजट सत्र में शामिल होने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।
बता दें, 23 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है जो 2 मार्च तक चलेगा।इसी बजट सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कोर्ट में अनुमति की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी ताकि उन्हें बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मिल सकें।
कोर्ट में हेमंत सोरेन की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने दलील पेश की थी, जबकि ईडी की तरफ से जोहैब हुसैन वर्चुअली शामिल हुए थे। इसे लेकर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने भी बीते मंगलवार को अपने कक्ष में राज्य के मुख्य सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी।