बोकारो: बनकर तैयार हो चुके बोकारो एयरपोर्ट को राज्य सरकार द्वारा शुरू नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को भाजपा बोकारो जिला इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया। नया मोड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए पूरी राशि उपलब्ध करा दी है, लेकिन राज्य सरकार जानबूझकर इसे चालू करने में अड़ंगा लगा रही है। जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि हवाई अड्डा शुरू करने के लिए राज्य सरकार को फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की व्यवस्था करनी थी, साथ ही सातनपुर पहाड़ पर लाइटिंग और बूचड़खानों को हटाने की जिम्मेदारी भी पूरी नहीं की गई है।

ज्ञात हो कि इससे एक दिन पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने धनबाद के भाजपा सांसद पर बोकारो विरोधी होने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने स्पष्ट किया कि सांसद ने केवल धनबाद में एयरपोर्ट की मांग की है, जबकि बोकारो एयरपोर्ट के संचालन में राज्य सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया है।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बोकारो एयरपोर्ट को चालू नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।