मिरर मीडिया धनबाद : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर धनबाद स्थित दोपहिया वाहन हीरो के डीलर गुरु कृपा ऑटो में मोटरसाइकिल या स्कूटर की खरीदारी पर अधिकतम 12,500 रूपये तक की छूट दी जा रही हैं। इस अवसर पर शो रूम को भव्य तरीके से सजाया गया हैं। इसके साथ ही गाड़ियों का डिस्प्ले भी लगाया गया हैं।
वहीं इस बाबत गुरुकृपा के पार्टनर शरद दुदानी ने बताया की त्यौहार के इस सीजन में गाड़ी खरीदने में कई तरह के डिस्काउंट स्कीम चल रहा हैं जैसे कि CASH DISCOUNT, EXCHANGE /LOYALTY BONUS, CASH BONUS इत्यादि है। वहीं इसके साथ ही FINANCE कराने के लिए आकर्षक स्कीम भी चल रहा हैं। वहीं त्योहारों के इस मौसम में ग्राहकों के लिए शोरूम में सारे मॉडल एयर कलर भी उपलब्ध हैं।