HomeधनबादDhanbadधनबाद पुलिस को साइबर सुरक्षा की दी गई हाईटेक ट्रेनिंग, अब अपराधियों...

धनबाद पुलिस को साइबर सुरक्षा की दी गई हाईटेक ट्रेनिंग, अब अपराधियों की खैर नहीं!

धनबाद, संवाददाता: साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रविवार को धनबाद पुलिस लाइन में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर एवं साइबर थाना के अधिकारीगण शामिल हुए।

प्रशिक्षण शिविर में साइबर विशेषज्ञों ने पुलिस अधिकारियों को डिजिटल अपराधों की जटिलताओं और उनसे निपटने की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान आईटी एक्ट, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, और इंटरनेट के माध्यम से हो रहे फर्जीवाड़े पर गहन चर्चा की गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह से अपराधी फेक आईडी, डिपफेक वीडियो, फर्जी दस्तावेज, अश्लील कंटेंट और वित्तीय ठगी के माध्यम से आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साथ ही, अधिकारियों को यह भी सिखाया गया कि डिजिटल साक्ष्य को कैसे संरक्षित किया जाए, डेटा रिकवरी कैसे की जाए, और हैकिंग से कैसे बचा जाए।

प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए खास सॉफ्टवेयर टूल्स और ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग करके अपराधियों तक कैसे पहुंचा जा सकता है।

इसके अलावा, साइबर अपराध के रोकथाम के लिए मौजूद कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार तकनीकी और कानूनी तालमेल से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।

धनबाद में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर, जिले की पुलिस व्यवस्था को साइबर अपराध के खिलाफ अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि ऐसी ट्रेनिंग से पुलिस बल को डिजिटल फ्रंट पर बेहतर तैयार किया जा सकेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular