रामगढ़: कोतरे बसंतपुर पंचमों कोल परियोजना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए निर्देश

KK Sagar
3 Min Read


जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कोतरे बसंतपुर पंचमों कोल परियोजना की प्रगति एवं भू-सम्बंधित विषयों को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की, वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार भी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में परियोजना पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त ने गैरमजरूआ खास, जंगल और झाड़ी जैसी श्रेणियों की जमीनों पर वर्षवार जारी किए गए Statement-VI दस्तावेजों की संख्या और रकबा की समीक्षा की।

33 एकड़ भूमि पर पहले ही जारी हो चुका है Statement-VI

बताया गया कि वर्ष 2026-27 से 2029-30 तक की तालिका में 33.00 एकड़ भूमि के लिए पहले ही Statement-VI निर्गत किया जा चुका है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इन चारों वर्षों में प्रत्येक वर्ष के लिए शत-प्रतिशत भूमि का Statement-VI निर्गत किया जाए। छठे वर्ष के लिए प्लान सीसीएल द्वारा मंतव्य के अनुसार तैयार किया जाए।

ग्रामीणों को नौकरी और मुआवजा के लिए प्रेरित करने के निर्देश

सीसीएल एवं उनके एमडीओ को विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीणों से आवेदन लेने और Statement-VI के आधार पर उन्हें नौकरी और मुआवजा से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।

59.91 एकड़ रैयती भूमि में से केवल 11.105 एकड़ पर जारी हुआ है Statement-VI

बैठक में यह भी बताया गया कि मौजा कोतरे, बसंतपुर एवं पचंडा में कुल 59.91 एकड़ रैयती भूमि में से सिर्फ 11.105 एकड़ भूमि पर Statement-VI निर्गत हुआ है, शेष 48.805 एकड़ भूमि अभी लंबित है।

मांडू के अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शेष भूमि के लिए संबंधित रैयतों से शीघ्र आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करें। वहीं, सीसीएल और एमडीओ को ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर अंचल कार्यालय को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा गया।

कार्य सिर्फ वैध और प्रमाणित जमीन पर हो

उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन जमीनों पर Statement-VI निर्गत हो चुका है, या जिसकी प्रक्रिया चल रही है, अथवा वन विभाग द्वारा जिन पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया है, केवल उन्हीं जमीनों पर कार्य प्रारंभ किया जाए।

इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता समेत सीसीएल एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....