हिल टॉप आउटसोर्सिंग विवाद : सांसद सीपी चौधरी ने रैयतों के हक के लिए उठाई आवाज : उपायुक्त से की बीसीसीएल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। मधुबन थाना क्षेत्र के हिल टॉप आउटसोर्सिंग चारदीवारी निर्माण विवाद मामले में सांसद सीपी चौधरी ने मंगलवार को धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात कर बीसीसीएल प्रबंधन पर कार्रवाई और रैयतों की समस्याओं के समाधान की मांग की।

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद चौधरी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और हिल टॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन के एरियल रवैये के कारण यह हिंसक घटना घटी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक रैयतों को उनका हक और मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

सांसद ने अपने ऊपर दर्ज प्राथमिकी को लेकर कहा कि जनता उनके साथ है और सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

9 जनवरी को हुई थी हिंसक झड़प

गौरतलब है कि 9 जनवरी को हिल टॉप आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा चारदीवारी निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प हुई। इस दौरान सांसद चौधरी के कार्यालय में आगजनी की गई थी। हिंसा में बाघमारा डीएसपी भी घायल हो गए थे।

पुलिस ने अब तक करीब 120 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें से 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सांसद चौधरी ने स्पष्ट किया कि जब तक रैयतों को उनका हक और उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक क्षेत्र में काम नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।

— धनबाद से रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....