अफगानिस्तान पिछले कई दिनों से भूकंप की मार झेल रहा है। शुक्रवार रात एक बार फिर झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई। लगातार आ रहे झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। राहत की बात यह है कि ताज़ा झटके में किसी बड़ी क्षति या जनहानि की सूचना नहीं है।
Contents
31 अगस्त को आया था भीषण भूकंप
बीते रविवार (31 अगस्त) को आए भीषण भूकंप ने अफगानिस्तान के कई पहाड़ी गांवों को तबाह कर दिया। मलबे से सैकड़ों शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या 2200 से ज़्यादा हो गई है।
गांव जमींदोज, लोग मलबे में दबे
रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप से गांव जमींदोज हो गए। लोग मलबे में दब गए और राहत-बचाव अभियान में लगातार शव निकाले जा रहे हैं।
सबसे ज्यादा तबाही कुनार प्रांत में
सबसे ज़्यादा हताहत कुनार प्रांत में हुए हैं, जहां लोग नदी घाटियों के किनारे लकड़ी और मिट्टी-ईंट के बने घरों में रहते हैं। इन कच्चे मकानों के ढहने से भारी तबाही हुई है।