जमशेडपुर। रंभा कॉलेज गीतिलता में शनिवार को होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज के डिग्री, बीएड, डीएलएड के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों ने कॉलेज के सचिव गौरव बचन को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। अपने वक्तव्य में सचिव गौरव बचन ने कहा कि व उत्सव मनाने की परंपरा विद्यार्थियों को देश की सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रहती है और इसलिए महाविद्यालय में इस तरह के आयोजन होते रहना जरूरी है। छात्र विशाल मंडल और सोमनाथ ने होली के उत्सव के पौराणिक महत्व की जानकारी दी। छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। “होलिया में उड़े रे गुलाल गीत पर छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा किरण ने होली पर आधारित एक कविता का पाठ किया। छात्र राहुल नंदी और विशाल ने क्यों बनेगा करोड़पति नामक हास्य नाटिका प्रस्तुत करते हुए सबों को गुदगुदा दिया। बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि होली का संदेश ईर्ष्या और द्वेष से दूर होकर समस्त मानव के कल्याण की बात करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. भूपेश, डॉ. सतीश, डॉ. दिनेश, प्रो. जयश्री, प्रो.सुमनलता, प्रो. सुमन शर्मा, प्रो. बबीता, प्रो. रश्मि, प्रो.अमृता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

