धनबाद: होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन (03397/03398) के परिचालन का विस्तार किया गया है।
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा, जिसका विस्तार 4 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक (कुल 8 ट्रिप) किया गया है।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन गुरुवार और रविवार को चलेगी, जिसका विस्तार 6 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक (कुल 8 ट्रिप) किया गया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव मौजूदा ट्रेन संख्या 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल के अनुसार ही रहेगा।
होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सके।