Table of Contents
Jharkhand के होमगार्ड जवानों को त्योहारों से पहले झारखंड सरकार नें बड़ी सौगात दी है। बता दें कि jharkhand सीएम हेमंत ने अपने 49 वें जन्मदिन पर ऐलान किया है कि होमगार्ड जवानों को प्रतिदिन 1088 रुपये बतौर पारिश्रमिक दिया जायेगा।
पुलिसकर्मियों के समकक्ष दैनिक राशि दिये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर होमगार्ड के जवानों को पुलिसकर्मियों के समकक्ष दैनिक राशि दिये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए बड़ी राहत दी है।
वर्तमान में होमगार्ड के 3527 जवान तैनात
इसी के साथ होमगार्ड के जवानों को अब 1088 प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा।वर्तमान में इन्हें पांच सौ रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है। वर्तमान में होमगार्ड के जवानों की संख्या तीन हजार पांच सौ सताईस (3527) है।
लंबे समय से दैनिक पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे होमगार्ड जवान
गौरतलब है कि झारखंड की विधि-व्यवस्था संभालने के लिए 3,527 होमगार्ड के जवान लंबे समय से दैनिक पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी करने की मांग कर रहे थे। लिहाजा अब उनकी मांग पूरी हो जाने से जवानों में बड़ा हर्ष व्याप्त है। वहीं पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी पर होमगार्ड जवानों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है।
विदित हो कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने होमगार्ड जवानों की राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है।