मिरर मीडिया : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री आज झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह में 450 करोड़ रुपये की लागत के इफको नैनो यूरिया उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी।
ओस बाबत उन्होंने कहा कि कई जगह पर किसान यूरिया भी डालते हैं और तरल यूरिया का भी छिड़काव करते हैं। ऐसा करने से फसल के साथ-साथ भूमि का भी नुकसान होता है। तरल यूरिया का छिड़काव करते हैं तो IFFCO की गारंटी है कि उत्पाद बढ़ेगा। बाद में यूरिया डालने की जरूरत नहीं है।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज बाबाधाम में पूजा-अर्चना कर देश की समृद्धि की कामना की। भोलेनाथ सभी पर अपनी कृपादृष्टि बनाये रखें। झारखण्ड के देवघर में स्थित ज्योतिर्लिंग श्री बैद्यनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन की अनुभूति अविस्मरणीय होती है।

वहीं विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा वोट बैंक के लालच में यहां घुसपैठिए घुसाए जा रहे हैं, वो आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं, बच्चियों पर अत्याचार कर रहे हैं और हेमंत बाबू..मुस्कराते हुए यह सब देख रहे हैं। इस क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़ों के हितों का हमेशा ख्याल रखा है। आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं है, यह हर गरीब का सम्मान है, हर आदिवासी का सम्मान है।