Homeदेवघर4 फ़रवरी को बाबाधाम आएंगे गृह मंत्री अमित शाह : दीपावली की...

4 फ़रवरी को बाबाधाम आएंगे गृह मंत्री अमित शाह : दीपावली की तरह सजाया गया देवघर

मिरर मीडिया : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 फ़रवरी को देवघर आ रहे हैं जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस बाबत देवघर दीपावली की तरह सजेगा,आज शाम 5 बजे टॉवर चौक से अम्बेडकर चौक तक केवल मशाल ही मशाल जलता हुआ दिखेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता अभयानंद झा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम होगा।

बता दें कि गृह मंत्री देवघर एयरपोर्ट पर उतरकर सबसे पहले बाबा बैधनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। दोपहर एक बजे जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे। डेढ़ बजे से भाजपा की विजय संकल्प महरैली में शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर बने पंडाल में 50 हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

गृह मंत्री के लिए बाबा मंदिर तक 15 स्वागत स्टॉल बनाए गए है। 11 किमी की इस दुरी में पुष्पवर्षा किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है। इसके लिए दिल्ली से आयी CRPF की टीम ने कार्यक्रम स्थल को अपने घेरे में ले लिया। इधर देवघर में रुट, पार्किंग सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर, गेस्ट हॉउस व कार्यक्रम स्थल पर 3500 पुलिसकर्मी एवं 150 दण्डधिकारी की तैनाती की जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular