मिरर मीडिया : नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के मद्देनज़र रविवार को गृह मंत्री अमित शाह देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा करेंगे। सूत्रों की माने तो बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है। इस बाबत नक्सल प्रभावित प्रदेशों में सुरक्षा स्थिति और माओवादियों के खिलाफ जारी अभियानों की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में विज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक के लिए भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, नवीन पटनायक, ममता बनर्जी, के. चंद्रशेखर राव, जगनमोहन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान और केरल के सीएम पिनारयी विजयन को आमंत्रण भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल होने की पुष्टि कर चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों, पुलों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जैसे मौजूदा विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं।