पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
“अगर उन्होंने चुन-चुनकर लोगों को मारा है तो हमारे जवान भी उन्हें चुन-चुनकर नहीं बल्कि एक साथ मारेंगे। खून का बदला खून से और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।”
शिंदे ने आगे कहा कि आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और गृह मंत्री और प्रधानमंत्री पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे।
उनके इस बयान से स्पष्ट है कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने जा रही है।