Homeसंसदसंसद में चूक मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने की...

संसद में चूक मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने की एसआईटी गठित : अबतक पांच लोग पकड़ाए

मिरर मीडिया : संसद में वर्ष 2001 में हुए हमले की बरसी के दिन ही सुरक्षा में फिर चूक का मामला सामने आने के बाद राजनीति गरमाई हुई है। बता दें की सुरक्षा में बुधवार (13 दिसंबर) को बड़ी चूक का मामले सामने आया। दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोग सांसदों की बैठने वाली जगह में कूद गए और केन के जरिए धुआं फैला दिया। इसके अलावा परिसर में दो अन्य लोगों ने प्रदर्शन करते हुए केन के माध्यम से धुआं करते हुए तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाया।

इस बीच गृह मंत्रालय ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। मंत्रालय ने कहा, ”लोकसभा सेक्रेटरी जनरल के पत्र पर गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। इसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे। गृह मंत्रालय ने कहा, ”कमेटी इस बात की जांच करेगी कि सुरक्षा में कैसे चूक हुई और सुरक्षा में हुई कमी की वजह जानकर कार्रवाई करेगी। कमेटी इसके अलावा सुरक्षा बेहतर करने को लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट देगी।

वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में पांच लोग पकड़े गए और एक फरार है। लोकसभा में कूदने वाले शख्स की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में हुई है। वहीं अमोल शिंदे और नीलम को संसद भवन के बाहर से पकड़ा गया।  इनका पांचवां साथी ललित भी संसद में चारों के साथ आया था, लेकिन हंगामा होने पर वो भाग गया और जो कि फरार है। इनका छठे साथी विक्की को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संसद भवन के बाहर से पकड़े गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द निवासी नीलम और लातूर (महाराष्ट्र) निवासी अमोल शिंदे के रूप में हुई है। वहीं मनोरंजन पेशे से ऑटो ड्राइवर है और कर्नाटक का रहने वाला है. वहीं सागर शर्मा लखनऊ का निवासी है। सभी आरोपी एक दूसरे को जानते थे।

पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी आरोपी काफी दिन से प्लान कर रहे थे। सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए थे। सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी। मामले में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular