मिरर मीडिया : राजधानी रांची में पिछले शुक्रवार को हुई भारी हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल उपद्रवियों का पोस्टर चौक-चौराहों पर लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश पर रांची पुलिस ने मंगलवार को पोस्टर लगाया था, लेकिन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के हस्तक्षेप के बाद इसे हटा दिया गया।
वहीं बुधवार की देर रात इस मामले में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रधान सचिव ने उन्हें नोटिस भेजकर पोस्टर लगाने की कार्यवाही को गलत बताया और इस बाबत इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायादेश का हवाला दिया। उन्होंने उपद्रव की घटनाओं में कथित रूप से शामिल व्यक्तियों के फोटो सहित पोस्टर लगाए जाने के संबंध में दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।