डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: खुशियों के साथ घर लौट रहे ग्रामीणों के लिए गुरुवार की रात काल बनकर आई। जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित देवघर के पास नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में 6 साल की मासूम विनीता मुंडिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
ओवरलोडेड वाहन बना हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, तुड़ियाबेड़ा गांव के निवासी सिमुलडांगा में आयोजित टुसू मेला देखकर एक ‘407 वाहन’ से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस वाहन की क्षमता मात्र 20 लोगों की थी, उसमें 30 से ज्यादा लोग सवार थे।
हादसे का घटनाक्रम
वाहन की गति काफी तेज थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार महिलाएं और बच्चे उछलकर सड़क पर जा गिरे। अभी लोग संभल पाते कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पार्सल वैन ने अनियंत्रित वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल में अफरा-तफरी: एक बेड पर दो-दो घायल
हादसे के बाद एमजीएम अस्पताल में घायलों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालात इतने चुनौतीपूर्ण थे कि अस्पताल प्रबंधन को एक ही बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज करना पड़ा। कई मासूम बच्चों का प्राथमिक उपचार उनके परिजनों की गोद में ही किया गया। घायल होने वालों में मृतक बच्ची के पिता लखन मुंडिया और मां सीता मुंडिया भी शामिल हैं। फिलहाल 4 लोगों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
मौके से फरार हुए आरोपी
हादसे के बाद संवेदनहीनता की पराकाष्ठा देखने को मिली। पार्सल वैन का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। वहीं 407 वाहन का चालक राजेश, जो खुद घायल था, अस्पताल तो पहुंचा लेकिन पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वहां से भी भाग निकला।

